एनएचआरसी ने प्रदर्शन के दौरान क्रूर बल के इस्तेमाल को लेकर कोलकाता पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया

NHRC
ANI

एनएचआरसी ने पुलिस आयुक्त से दो सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। यह नोटिस बृहस्पतिवार को भारतीय मानवाधिकार पहल के ओ पी व्यास की शिकायत के बाद जारी किया गया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर 27 अगस्त को कथित रूप से अत्यधिक और क्रूर बल इस्तेमाल करने के मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है।

एनएचआरसी ने पुलिस आयुक्त से दो सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। यह नोटिस बृहस्पतिवार को भारतीय मानवाधिकार पहल के ओ पी व्यास की शिकायत के बाद जारी किया गया।

अपनी शिकायत में व्यास ने आरोप लगाया है कि 27 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में न्याय की मांग को लेकर छात्रों द्वारा कोलकाता में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान, पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर ‘‘अत्यधिक और क्रूर बल का प्रयोग किया’’। शिकायत पर गौर करते हुए एनएचआरसी ने कहा है कि यदि आरोप सही हैं तो यह शांतिपूर्ण ढंग से एकत्र होने के अधिकार के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़