झारखंड में NIA का एक्शन, प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के परिसरों की ली तलाशी
अभिनय आकाश । Jun 27 2024 4:11PM
ओवर ग्राउंड वर्करों को जुलाई 2022 में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बेरा केंदुदा स्कूल से गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से एक आपत्तिजनक पत्र मिला, जिसके कारण एनआईए को जिले के अन्य ओजीडब्ल्यू और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। एनआईए ने पिछले साल अगस्त में मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के विभिन्न संदिग्धों और जमीनी कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों पर तलाशी ली। चार स्थानों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, दस्तावेज और पत्र सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की गईं। एनआईए की कार्रवाई तीन ओजीडब्ल्यू की गिरफ्तारी के बाद हुई जो सीपीआई (माओवादी) के लिए संदेशवाहक के रूप में काम कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण में इमरजेंसी का जिक्र, बोलीं- संविधान पर सबसे बड़ा हमला था आपातकाल
ओवर ग्राउंड वर्करों को जुलाई 2022 में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बेरा केंदुदा स्कूल से गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से एक आपत्तिजनक पत्र मिला, जिसके कारण एनआईए को जिले के अन्य ओजीडब्ल्यू और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। एनआईए ने पिछले साल अगस्त में मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़