NIA ने अल-कायदा के एक आतंकवादी को किया गिरफ्तार, लखनऊ में IED विस्फोट की रच रहा था साजिश !

arrest
प्रतिरूप फोटो

एनआईए ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अल-कायदा द्वारा आईईडी विस्फोट करने की साजिश में तौहीद अहमद शाह नामक अल-कायदा के एक सदस्य को गिरफ़्तार किया था। इससे पहले एनआईए ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था जिनके खिलाफ 5 जनवरी, 2022 में चार्जशीट दाखिल की गई थी।

लखनऊ। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लखनऊ में विस्फोट की साजिश रचने के लिए अल-कायदा के आतंकी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के निवासी तौहीद अहमद शाह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: J&K के अवंतीपोरा में आतंकी संगठन JEM के दो आतंकवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री हुई बरामद 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनआईए ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अल-कायदा द्वारा आईईडी विस्फोट करने की साजिश में तौहीद अहमद शाह नामक अल-कायदा के एक सदस्य को गिरफ़्तार किया था। इससे पहले एनआईए ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था जिनके खिलाफ 5 जनवरी, 2022 में चार्जशीट दाखिल की गई थी।

इसे भी पढ़ें: नसीम खान ने NIA पर लगाया आरोप, कहा- केंद्र सरकार के इशारे पर मालेगांव मामले को कमजोर करने की कर रही कोशिश

एनआईए के मुताबिक, जांच से पता चला कि गिरफ़्तार आरोपी तौहीद उत्तर प्रदेश में हमलों के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की खरीद का मास्टरमाइंड था। यह अंसार गजवतुल हिंद के नाम पर भर्ती और आतंकवादी गतिवधियों को अंजाम देने की साजिश का भी मास्टरमाइंड था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़