NIA ने आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2011 के आतंक के वित्तपोषण से जुड़े एक मामले में दुनिया भर में वांछित आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे सैयद अहमद शकील को भी आज गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2011 के आतंक के वित्तपोषण से जुड़े एक मामले में दुनिया भर में वांछित आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे सैयद अहमद शकील को भी आज गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की एक अदालत के गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर शहर के रामबाग क्षेत्र से सयैद अहमद शकील (48) को गिरफ्तार किया। वह शेर-ए-कश्मीर संस्थान की ओर जा रहा था, जहां वह एक वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के तौर पर काम करता है।
प्रवक्ता ने दावा किया कि जांच के दौरान शकील के सऊदी अरब में सक्रिय कैडर के जरिए आतंकवादी समूहों से धन इकट्ठा करने, प्राप्त करने, एकत्रित करने की बात सामने आई है। प्रवक्ता ने बताया कि उसने (शकील) कई बार वेस्टर्न यूनियन से भी धन प्राप्त किया था, जो कि फरार एजाज अहमद भट्ट उर्फ एजाज मकबूल भट्ट ने भेजे थे। जांच में पता चला कि शकील आतंकवादी समूह हिजबुल-मुजाहिदीन के प्रमुख का बड़ा बेटा है और विभिन्न देशों में सक्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं से भी उसने धन प्राप्त किया था।
एनआईए ने पूछताछ के लिए आरोपी को सम्मन किया था लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद एनआईए की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। उसे राष्ट्रीय राजधानी लाया गया है जहां हिरासत में जांच के लिए उसे एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी। एनआईए इस मामले में सलाहुद्दीन के एक अन्य बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस साल जून में सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद को गिरफ्तार किया गया था। वह जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में काम करता था।
मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का मुखिया होने के अलावा सलाहुद्दीन कश्मीर घाटी में आतंकवादी संगठनों के समूह यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) का भी अध्यक्ष है। इस मामले में एनआईए ने गिलानी के करीबी रिश्तेदारों एवं सहयोगियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अन्य न्यूज़