Reasi terrorist attack: शिव खोरी आतंकी हमले के मामले में NIA की रेड, दो जिलों में 7 ठिकानों पर ली जा रही तलाशी

NIA
ANI
अभिनय आकाश । Sep 27 2024 12:02PM

हमले में गिरफ्तार एक आरोपी से एनआईए की पूछताछ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की ओर इशारा किया गया था। एनआईए अधिकारियों ने कहा कि बस पर हुए हमले में कम से कम तीन आतंकवादी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन से पूछताछ में पता चला है कि उसने आतंकवादियों को आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था।

रियासी आतंकी हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी रियासी और राजौरी इलाकों में जारी है। एनआईए ने 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। इससे पहले, हमले में गिरफ्तार एक आरोपी से एनआईए की पूछताछ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की ओर इशारा किया गया था। एनआईए अधिकारियों ने कहा कि बस पर हुए हमले में कम से कम तीन आतंकवादी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन से पूछताछ में पता चला है कि उसने आतंकवादियों को आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के शांति प्रयासों पर पानी फेर रहे जेलेंस्की, भड़क गए ट्रंप, कहा- सीधे पुतिन के सामने बिठा दूंगा

अधिकारियों ने कहा कि खान ने इलाके की रेकी करने में आतंकवादियों की मदद की और यहां तक ​​कि उनके साथ भी गया। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल आतंकवादी 1 जून से कम से कम तीन मौकों पर खान के साथ रहे। खान द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर, एनआईए ने 30 जून को हाइब्रिड आतंकवादियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों से जुड़े पांच स्थानों की तलाशी ली। अधिकारी ने कहा कि खान से पूछताछ में पाकिस्तान स्थित लश्कर के दो कमांडरों - सैफुल्लाह उर्फ ​​साजिद जट्ट और अबू कताल उर्फ ​​कताल सिंधी की भूमिका की ओर भी इशारा किया गया है, जो हमलावरों के आकाओं के रूप में काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: NIA ने दबोच लिया लश्कर का आतंकी, युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे शाजिब और ताहा

2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नागरिकों पर हमले से संबंधित अपनी जांच के सिलसिले में एनआईए द्वारा इस साल दायर आरोपपत्र में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जट्ट और कताल का भी नाम है। 2023 को राजौरी के ढांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़