चेतक हेलीकॉप्टर के दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए नाइजीरियाई सेना के साथ करार

 Chetak helicopter

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने सोमवार को कहा कि उसने नाइजीरियाई सेना के छह अधिकारियों को चेतक हेलीकॉप्टर के दूसरे चरण का उड़ान प्रशिक्षण देने के लिए नाइजीरियाई सेना के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

बेंगलुरू। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने सोमवार को कहा कि उसने नाइजीरियाई सेना के छह अधिकारियों को चेतक हेलीकॉप्टर के दूसरे चरण का उड़ान प्रशिक्षण देने के लिए नाइजीरियाई सेना के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। एचएएल ने एक बयान में कहा कि यह नाइजीरियाई सेना के छह विमानन अधिकारियों को पहले चरण का उड़ान प्रशिक्षण देने के लिए अप्रैल 2021 में किए गए अनुबंध को आगे बढ़ाए जाने का क्रम है, जिसके तहत दिसंबर 2021 में इन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: ‘2 स्टेट्स’ और ‘कमीने’ जैसी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता व लेखक शिव सुब्रह्मण्यम का निधन

बयान में बताया गया कि चेतक हेलीकॉप्टर का दूसरे चरण का उड़ान प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा और इसके दिसंबर 2022 तक पूरा होने की योजना है। इसमें प्रत्येक नाइजीरियाईअधिकारी को 70 घंटे का उड़ान प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुबंध पर एचएएल हेलीकॉप्टर डिवीजन के महाप्रबंधक बीके त्रिपाठी और भारत में नाइजीरिया के उच्चायोग में रक्षा सलाहकार कमोडोर एंथोनी विक्टर कुजोह ने यहां हेलीकॉप्टर डिवीजन में आयोजित एक कार्यक्रम में हस्ताक्षर किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़