जम्मू में 17 नवंबर से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी

jammu

जम्मू में 17 नवंबर से रात में कर्फ्यू लागू रहेगा।जिला अधिकारी अंशुल गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ जम्मू में संक्रमण दर में वृद्धि के मद्देनजर डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने 17 नवंबर (बुधवार) से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है।

जम्मू।जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा क्योंकि क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण दर में वृद्धि हो रही है। जिले के एक शीर्ष जिला अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला अधिकारी अंशुल गर्ग ने मंगलवार को कहा कि प्रतिबंधों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जम्मू कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाने का प्रस्ताव पास किया

गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ जम्मू में संक्रमण दर में वृद्धि के मद्देनजर डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने 17 नवंबर (बुधवार) से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़