वन विहार में दुबारा शुरू होगी नाइट सफारी, सरकार ने दी मंजूरी

Night safari van vihar
Suyash Bhatt । Nov 8 2021 10:47AM

कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्क की तर्ज पर वन विहार में भी नाइट सफारी की शुरुआत हुई थी। लेकिन अप्रैल में कोरोना कर्फ्यू के चलते वन विहार बंद करना पड़ा था।

भोपाल। राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में नाइट सफारी के ट्रैक को सुधारने के लिए मैनेजमेंट को फंड मिल गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सड़क सुधरेगी और 15 नवंबर के बाद टूरिस्ट नाइट सफारी का मजा ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, हार के मुख्य बिंदुयो पर होगी चर्चा 

दरअसल वन विहार में नाइट सफारी के लिए 13 किमी लंबा ट्रैक है। इसमें से आधा ट्रैक यानी 8 KM हिस्सा बारिश के कारण खराब हो गया था। इसे दुरुस्त करने के लिए मैनेजमेंट ने सरकार को 5 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा था। जानकारी के अनुसार हाल अब फंड मिल गया है।

आपको बता दें कि कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्क की तर्ज पर वन विहार में भी नाइट सफारी की शुरुआत हुई थी। लेकिन अप्रैल में कोरोना कर्फ्यू के चलते वन विहार बंद करना पड़ा था। जिसके बाद नाइट सफारी भी बंद हो गई थी। जून में वन विहार खुल जरूर गया था लेकिन नाइट सफारी शुरू नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस ने असदुद्दीन को किया पद मुक्त, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगाया आरोप 

वहीं इसी साल 4 मार्च को वन मंत्री विजय शाह ने वन विहार में नाइट सफारी का शुभारंभ किया था। हालांकि, शुरुआती कुछ दिन तक नाइट सफारी को टूरिस्ट नहीं मिले थे लेकिन बाद में अच्छी संख्या होने लगी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़