तेलंगाना में कोरोना के 1,610 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 57 हजार के पार, 9 और मरीजों की हुई मौत

Coronavirus Pandemic

सरकारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में नौ और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 480 हो गयी है। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.84 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 फीसदी है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 57,142 हो गई। प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी है। सरकारी बुलेटिन में मंगलवार को बताया गया कि राज्य में कुल 1,610 नए मामले में से 531 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में है। इसके बाद 172 मामले रंगारेड्डी से, 152 मामले वारंगल शहरी से और 113 मामले मेडचल-मल्काजगिरि से मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े 27 जुलाई रात आठ बजे तक के हैं। इसके अनुसार राज्य में नौ और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 480 हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट में Google ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, 'वर्क फ्रॉम होम' की अवधि बढ़ाई 

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.84 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 फीसदी है। इसके मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण से 42,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 13,753 का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार 27 जुलाई को 15,839 नमूनों की जांच हुई और राज्य में कुल जांच की संख्या 3.79 लाख है। बुलेटिन में यह भी बताया गया कि मरने वालों 53.87 फीसदी लोग ऐसे हैं जो पहले से बीमार चल रहे थे, वहीं कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 46.13 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़