राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत, 127 नये मामले सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 27 2020 12:21PM
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जयपुर और जोधपुर में तीन-तीन, पाली और अजमेर में एक-एक रोगी की मौत हो गई। अन्य राज्य के एक रोगी की मौत भी हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 389 हो गई है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को नौ और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 389 हो गई है। इसके साथ ही 127 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 16,787 हो गयी जिनमें से 3,249 का इलाज चल रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जयपुर और जोधपुर में तीन-तीन, पाली और अजमेर में एक-एक रोगी की मौत हो गई। अन्य राज्य के एक रोगी की मौत भी हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 389 हो गई है।
केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 155 है जबकि जोधपुर में 41, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 16, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 24 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 127 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 38, धौलपुर में 30, जयपुर में 13, कोटा में 12, सीकर में 10 और अजमेर के पांच मामले शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।Rajasthan reports 127 new #COVID19 positive cases and 9 deaths today, taking the total number of positive cases and deaths to 16787 and 389 respectively. Active cases rise to 3249: State Health Department pic.twitter.com/1os4JIswoU
— ANI (@ANI) June 27, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़