चंडीगढ़ में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमण के कुल मामले हुए 45

chandigarh

बुलेटिन में कहा गया कि बापू धाम कॉलोनी में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों समेत छह अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सोमवार तक 18 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद शहर में अब 28 लोग ऐसे हैं जो अभी भी संक्रमित है।

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सोमवार को तीन महिला डॉक्टरों समेत नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई। एक चिकित्सीय बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त डॉक्टर सेक्टर 32 में सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थीं जहां इससे पहले एक वार्ड परिचारिका में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार के करीब, मरने वालों की संख्या 872 हुई

बुलेटिन में कहा गया कि बापू धाम कॉलोनी में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों समेत छह अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सोमवार तक 18 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद शहर में अब 28 लोग ऐसे हैं जो अभी भी संक्रमित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़