नीरव मोदी जमानत के लिये ब्रिटेन के उच्च न्यायालय पहुंचे

nirav-modi-arrives-in-uk-high-court-for-bail
[email protected] । May 31 2019 4:38PM

ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी को बृहस्पतिवार को 27 जून तक की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने भारत सरकार को 14 दिनों के भीतर यह बताने को कहा था कि यदि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किया गया तो उसे किस जेल में रखा जाएगा।

लंदन। भारत में धोखाधड़ी तथा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में शुक्रवार को जमानत के लिए अर्जी दी। नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी तथा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित है। क्रॉउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस ने कहा कि इस जमानत याचिका पर 11 जून को सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की अदालत से नीरव मोदी को मिला झटका, तीसरी बार खारिज हुई जमानत याचिका

ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी को बृहस्पतिवार को 27 जून तक की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने भारत सरकार को 14 दिनों के भीतर यह बताने को कहा था कि यदि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किया गया तो उसे किस जेल में रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मरते दम तक मैं अनिल अंबानी से गले नहीं मिलूंगा: राहुल

नीरव मोदी को केंद्रीय लंदन में स्थित मेट्रो बैंक की एक शाखा के प्रत्यर्पण वारंट पर स्कॉटलैंड यार्ड ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह तब से जेल में ही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़