निर्भया मामले में चार दोषियों में से एक पवन ने वकील लेने से किया इनकार

nirbhaya-case-convict-pawan-refuses-lawyer
[email protected] । Feb 13 2020 4:59PM

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने कानूनी मदद के रूप में वकील लेने से इनकार कर दिया है।

नयी दिल्ली। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने कानूनी मदद के रूप में वकील लेने से इनकार कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने बुधवार को पवन को वकील की पेशकश की थी और उसकी ओर से विलंब करने पर नाराजगी जताई थी।

इसे भी पढ़ें: कोर्टरूम में ही रो पड़ीं निर्भया की मां, कहा- मेरे भी तो कुछ अधिकार हैं

पवन ने कहा था कि उसने अपने पहले वकील को हटा दिया है और नया वकील करने के लिए उसे समय चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने पवन के पिता को वकील चुनने के लिए अपने पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की एक सूची उपलब्ध कराई थी। पवन ने अब तक सुधारात्मक याचिका दायर नहीं की है। उसके पास दया याचिका दायर करने का भी विकल्प है।

इसे भी देखें: निर्भया की माँ ने कहा- भगवान भी कहें तो भी दोषियों को माफ नहीं करेंगे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़