20 मार्च को होगी निर्भया के चारों दोषियों को फांसी, अब नहीं बचा है कोई भी पैंतरा

nirbhaya-case-delhi-court-issues-a-fresh-death-warrant-against-the-four-convicts

निर्भया बलात्कार और हत्या मामले में नया डेथ वारंट जारी करने के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि चारों दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5:30 पर फांसी दी जाएगी।

नयी दिल्ली। निर्भया बलात्कार और हत्या मामले में नया डेथ वारंट जारी करने के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि चारों दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5:30 पर फांसी दी जाएगी। आपको बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों ने अपने सभी कानूनी विकल्प इस्तेमाल कर लिए हैं, इसलिए अब उन लोगों की फांसी टलने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है।

इसे भी पढ़ें: निर्भया मामला: शिवसेना ने फांसी में देरी के लिए कानून में कमियों को ठहराया जिम्मेदार

दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज हो जाने के बाद प्रशासन ने नया डेथ वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद 20 मार्च का दिन फांसी के लिए मुकर्रर किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़