राफेल मामले पर रक्षा मंत्री का सवाल, क्या सुप्रीम कोर्ट से ऊपर है कांग्रेस?

nirmala-sitharaman-attacks-congress-asks-if-it-is-above-supreme-court
[email protected] । Dec 22 2018 12:56PM

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को निशाने में लेते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी लड़ाकू विमान सौदे को लेकर शीर्ष न्यायालय के फैसले को भी स्वीकार नहीं करना चाहती।

गांधीनगर। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्षी पार्टी का अभियान ‘झूठ’ पर आधारित था। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस देश को यह यकीन दिलाने का प्रयास कर रही है कि वह उच्चतम न्यायालय से ऊपर है। रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी लड़ाकू विमान सौदे को लेकर शीर्ष न्यायालय के फैसले को भी स्वीकार नहीं करना चाहती। 

इसे भी पढ़ें: राफेल विमान की कीमत पर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेस

सीतारमण ने कहा, ‘झूठ के आधार पर अभियान चलाया गया, उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक झूठ पर आधारित अभियान चलता रहा। इसके बाद भी कांग्रेस उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वीकार नहीं करना चाहती।’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘क्या वे देश को ये जता रहे है कि वे उच्चतम न्यायालय से ऊपर हैं? लोगों को गुमराह करने के लिए प्रचार अभियान शुरू से ही कांग्रेस का रूख झूठ पर आधारित था और राफेल मुद्दे पर यह साबित हो गया।’ वह यहां भाजपा की महिला इकाई के दो दिवसीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़