पहले चर्चा की मांग, फिर हंगामा..... निर्मला सीतारमण बोलीं- यह विपक्ष का दिखावा है

Nirmala Sitharaman

विपक्षी सदस्य 12 निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। सदन में मौजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ‘‘यह विषय उन्होंने (विपक्ष ने) तय किया था।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि विपक्षी सदस्य पहले चर्चा की मांग करते हैं फिर सरकार के तैयार होने के बावजूद चर्चा नहीं करते और फिर सरकार पर ही चर्चा से भागने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा ‘‘पहले चर्चा की मांग, फिर हंगामा.... यह विपक्ष का दिखावा है।’’ यह टिप्पणी वित्त मंत्री ने उच्च सदन में आज उस वक्त की जब ‘‘पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं के दाम में वृद्धि की वजह से देश में उत्पन्न हालात’’ पर नियत अल्पकालिक चर्चा विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से शुरू नहीं हो पाई।

विपक्षी सदस्य 12 निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। सदन में मौजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ‘‘यह विषय उन्होंने (विपक्ष ने) तय किया था। विपक्ष इस पर चर्चा करना चाहता था और सरकार चर्चा के लिए तैयार है। वे लोकतंत्र की बात करते हैं और हम उनके विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं। क्या यह लोकतंत्र और सदन की भावना नहीं है ?’’ उन्होंने कहा ‘‘हम चर्चा से भाग नहीं रहे हैं। विषय तय कर वह (विपक्ष) चर्चा नहीं कर रहे हैं, और फिर हम पर आरोप लगाया जाता है कि सरकार चर्चा से भाग रही है। हम चर्चा चाहते हैं, महंगाई पर चर्चा चाहते हैं। लेकिन आप देख रहे हैं। पहले चर्चा की मांग, फिर हंगामा..... यह विपक्ष का दिखावा है।’’ वित्त मंत्री का इशारा आसन के समक्ष आ कर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों की ओर था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़