निशंक ने अंतिम वर्ष विश्वविद्यालय परीक्षा के आयोजन पर कहा- शिक्षा को राजनीति से दूर रखें
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 29 2020 8:46AM
पीठ ने कहा कि राज्यों को यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार ही अंतिम वर्ष की परीक्षायें करानी होंगी और इसमें किसी भी प्रकार की छूट के लिये उन्हें अनुमति लेनी होगी।
नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्विद्यालय छात्रों के लिये अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के यूजीसी के दिशा निर्देशों को बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘आज अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने यूजीसी के पक्ष में जो निर्णय दिया है उसका मैं हृदय से स्वागत करता हूँ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आइए हम शिक्षा को राजनीति से दूर रखें और अपनी राजनीति को और अधिक शिक्षित बनाएं।’’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य और विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षायें आयोजित किये बगैर छात्रों को प्रोन्नत नहीं कर सकते। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मामले की सुनवाई करते हुये अंतिम वर्ष की परीक्षायें कराने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के फैसले को सही ठहराते हुये कहा कि अगर किसी राज्य को लगता है कि कोविड-19 महामारी की वजह से वह नियत तारीख तक परीक्षा आयोजित नहीं कर सकता है तो उसे नयी तारीख के लिये यूजीसी से संपर्क करना होगा।आज अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने यूजीसी के पक्ष में जो निर्णय दिया है उसका मैं हृदय से स्वागत करता हूँ।
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) August 28, 2020
आइए हम राजनीति को शिक्षा से दूर रखें और अपनी राजनीति को और अधिक शिक्षित बनाएं।#UGCGuidelines @ugc_india
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए समितियों का गठन, शिक्षा मंत्री ने कहा- इसे समय सीमा में लागू करना है
पीठ ने कहा कि राज्यों को यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार ही अंतिम वर्ष की परीक्षायें करानी होंगी और इसमें किसी भी प्रकार की छूट के लिये उन्हें अनुमति लेनी होगी। वहीं, यूजीसी ने इससे पहले कहा था कि छह जुलाई के दिशानिर्देश विशेषज्ञों की सिफारिशों पर आधारित हैं और इन्हें व्यापक विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है तथा यह दावा करना गलत है कि दिशानिर्देशों के अनुरूप अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़