निशिकांत दुबे ने शशि थरूर को विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस, की यह मांग
मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति की बैठक हुई थी। इसमें शामिल भाजपा सांसद बैठक आरंभ होने से पहले ही बाहर चले गए थे। उनका दावा था कि इस बैठक के एजेंडे के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया था।
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। उन्होंने नियम 222 का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस विपक्षी दलों के लोग सदन नहीं चलने दे रहे हैं और दूसरी तरफ संसदीय समिति की बैठक हो रही है। दुबे के मुताबिक, उन्होंने कांग्रेस नेता थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले- विपक्ष के काम से लोकतंत्र हो रहा शर्मसार, प्रश्न पूछने से क्यों भाग रहे?
गौरतलब है कि मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति की बैठक हुई थी। इसमें शामिल भाजपा सांसद बैठक आरंभ होने से पहले ही बाहर चले गए थे। उनका दावा था कि इस बैठक के एजेंडे के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया था। भाजपा सांसदों का कहना था कि जब विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है तो फिर संसदीय समिति कैसे अपना काम कर सकती है।
अन्य न्यूज़