Prabhasakshi's NewsRoom । कंगना के आजादी वाले बयान पर भड़के नीतीश, राहुल पर भी कसा तंज

Nitish
अंकित सिंह । Nov 16 2021 12:00PM

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 121 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन राजनेताओं में गिने जाते हैं जो किसी भी वक्तव्य को बहुत सोच समझ कर देते हैं। 2020 में सत्ता में वापसी के बाद वह लगातार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं। जनता दरबार के बाद वह मीडिया से भी बात करते हैं। ऐसा ही कल भी उन्होंने किया। इसी दौरान हाल में ही कंगना रनौत के बयान पर पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल कर दिया। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों की बात को पब्लिश कैसे किया जाता है। इन सब चीजों का बताइए क्या महत्व है। कौन नहीं जानता कि देश को आजादी कब मिली। नीतीश ने कहा कि ऐसे बयानों को कोई महत्व नहीं देकर मजाक उड़ा दिया जाना चाहिए था। कुछ लोगों की आदत होती है। हम ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देते हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि भारत को 2014 में अपनी स्वतंत्रता मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और 1947 में जो मिला वह एक ‘‘भीख’’ था। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's NewsRoom । गया में नक्सलियों का तांडव, एक परिवार के 4 लोगों को मार कर लटकाया, घर को उड़ाया

नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व वाले बयान पर भी रिएक्ट किया। नीतीश कुमार ने कहा कि इसका जवाब तो उन्हीं से पूछना चाहिए। कुछ लोग जानते कुछ नहीं है और  लाइमलाइट में रहने के लिए अनावश्यक बातें कहते हैं ताकि मीडिया उन्हें कवर कर सके और वह चर्चा में बने रह सके। उन्होंने कहा कि हमारे रुचि काम करने में है, बात करने में नहीं है। बिहार में भी विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा कि यहां भी लाइमलाइट में रहने की प्रथा खूब प्रचलित है। कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए मुझ पर आरोप लगाते रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी पर कुछ लोग मेरे खिलाफ, मैं हमेशा शराब के विरोध में खड़ा हूं: नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि इन सब चीजों पर क्या चर्चा करना है, कुछ लोग कुछ बोलकर चर्चा में बने रहना चाहते हैं और उनको काम में रूचि नहीं है। ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 121 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़