नीतीश के हाथ में बिहार असुरक्षित, बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध: शरद यादव

nitish-gets-bihar-unprotected-crime-against-women-says-sharad-yadav
[email protected] । Aug 28 2018 5:02PM

उन्होंने कहा कि बिहार में सहरसा के अलावा अन्य शहरों में भी महिलाओं पर हमलों की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के मन में कानून का डर नहीं रह गया है।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने बिहार में महिलाओं के प्रति अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में नाकाम साबित हुयी है जिसकी वजह से इस तरह की घटनायें हो रही हैं। यादव ने आज कहा ‘‘मैंने सहरसा, जो कि मेरा निर्वाचन क्षेत्र रहा है, वहां स्कूल जाती युवती के साथ छेड़छाड़ की खबर देखी, जिसमें वारदात को अंजाम दे रहे युवक इसकी रिकॉर्डिंग भी करते दिख रहे हैं। यह बेहद निंदनीय तथा शर्मनाक घटना है।’’ 

उन्होंने कहा कि बिहार में सहरसा के अलावा अन्य शहरों में भी महिलाओं पर हमलों की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के मन में कानून का डर नहीं रह गया है। यादव ने कहा "जब से बिहार सरकार ने 11 करोड़ मतदाताओं को धोखा देकर भाजपा का साथ थामा है तब से महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। 

इसकी वजह आरोपियों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति किया जाना है।" उन्होंने कहा ‘‘मैं राज्य सरकार से अपील करता हूँ कि इन घटनाओं के आरोपियों को कठोर सजा दिलाने का कार्य करें जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़