नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी, कहा- अभी कोई हड़बड़ी नहीं

nitish Kumar statement on jdu bjp alliance in bihar
[email protected] । Jul 9 2018 5:20PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू और भाजपा के बीच सीट समझौते को लेकर किसी तरह के विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्हें सीट बंटवारे पर कोई जल्दी नहीं है।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू और भाजपा के बीच सीट समझौते को लेकर किसी तरह के विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्हें सीट बंटवारे पर कोई जल्दी नहीं है। लोकसंवाद के बाद आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमार ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर हम लोग बहुत स्वस्थ तरीके से सरकार चला रहे हैं।

भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसकी चिंता मत कीजिए, कोई हड़बड़ी नहीं है, समय आने पर सब बातों की चर्चा होगी। वक्त का इंतजार कीजिए, बाकी सारी बातों का कोई मतलब नहीं है, सब हवा में है। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीटों के तालमेल से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार ने कहा था कि जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने सारी बातों को स्पष्ट तौर पर बता दिया है। पार्टी की तरफ से उन्हें ही इसकी जानकारी देने के लिये अधिकृत किया गया था।

कुमार ने भाजपा के खिलाफ बने विरोधी दलों के गठबंधन में जदयू के शामिल होने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा इसका प्रश्न ही नहीं उठता। हम अपने गठबंधन के सहयोगी को हराने वाले का हिस्सा कैसे बन सकते हैं। राजद से कांग्रेस के नाता तोड़ लेने पर जदयू के साथ जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने सीधे तौर पर इसका जवाब देने से बचते हुए कहा कि वह कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं।

बिहार के बाहर जदयू के अकेले लड़ने के बारे में नीतीश ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग जो अन्य राज्यों में भी हमसे जुड़े हुए हैं, वे हमारे राजनीतिक दल का अन्य राज्यों में विस्तार करना चाहते हैं। जदयू नगालैंड में भी एक सीट जीतकर गठबंधन सरकार में हिस्सा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आगामी 12 जुलाई को पटना आगमन के दौरान उनसे मुलाकात की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि उनसे मुलाकात होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़