नीतीश ने तेजस्वी को बताया धन का लालची, मिला करारा जवाब

Nitish Kumar takes a veiled dig at Tejashwi Yadav, draws angry retort
[email protected] । Jun 5 2018 11:30PM

राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अपने परिवार की वजह से राजनीति में आये युवा नेता ‘धन पाने’ के लिए जल्द पद हासिल करना चाहते हैं।

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अपने परिवार की वजह से राजनीति में आये युवा नेता ‘धन पाने’ के लिए जल्द पद हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिये बिना राजनीतिक शख्सियतों द्वारा सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल करने की भी आलोचना की। राजद प्रमुख लाल प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने इस पर मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि क्या वह हलफनामा देकर कह सकते हैं कि उनका पुत्र कभी राजनीति में नहीं आएगा।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनका क्या रूख है, किंतु वे बड़ी बड़ी बात करते हैं।’’ तेजस्वी अक्सर सोशल मीडिया पर नीतीश पर हमला बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजनीति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र रहने के दौरान हमने अनुभव हासिल किया था तथा मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि युवा पीढ़ी राजनीति में रूचि ले रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘किंतु आसपास देखने पर हमें ऐसे बहुत से युवा नेता दिखते हैं जो अपने परिवारों के कारण राजनीति में अपनी हैसियत बनाये हुए हैं। (वे) बुनियादी तौर पर धन बनाने के लिए पद हासिल करना चाहते हैं, जबकि हमारे समय में ऐसी बात नहीं थी।’’

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 28 वर्षीय छोटे पुत्र तेजस्वी यादव नीतीश को अक्सर ‘‘चाचा’’ कहकर संबोधित करते हैं। नीतीश के ताजा कटाक्ष पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘नीतीश चाचा में नैतिकता व आत्मबल बचा है तो आज ही एफिडेविट पर लिखकर कहें कि उनका बेटा कभी राजनीति में नहीं आएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘...क्योंकि आपके जुबानी खर्च और पलटीमार प्रवृत्ति पर कोई यकीन नहीं करता। चाचा मेरी बात काटने के लिए पलटी मारना बंद कर, बैसाखी छोड़ अपने दम पर कर्म करना शुरू कीजिए।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़