तारापुर उपचुनाव में जीत के लिए नीतीश ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया

Nitish Kumar
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में किस तरह का हिसाब किताब चल रहा था, यह सभी को मालूम है।राजग को हराने के लिए कुछ लोग लगे हुए थे लेकिन जनता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पटना|  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में संपन्न बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनावों के दौरान राजग के उम्मीदवारों को हराने के प्रयास में जुटे अपने विरोधियों की बुधवार को आलोचना की। दोनों सीटें जदयू के हिस्से में आयी हैं।

मुंगेर जिले के तारापुर में स्थित जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में नीतीश ने कहा, ‘‘मैंने आप लोगों को आश्वस्त किया था कि चुनाव के बाद यहां की समस्याएं जानने के लिए जरुर आऊंगा। मैं आज आपलोगों के बीच हूं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में किस तरह का हिसाब किताब चल रहा था, यह सभी को मालूम है।राजग को हराने के लिए कुछ लोग लगे हुए थे लेकिन जनता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

जन संवाद कार्यक्रम को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

तारापुर उपचुनाव में जदयू ने अपने निकटतम राजद प्रतिद्वंद्वी को मामूली अंतर से हराकर सीट बरकरार रखी थी। जदयू विधायक मेवा लाल चौधरी की कोरोना महामारी से मौत के कारण तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराना पड़ा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़