कांग्रेस ने हार की रणनीति के साथ 2019 की तैयारी शुरू कीः नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ''बिहार की बेटी'' मीरा कुमार को हारने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हारने वाली रणनीति के साथ 2019 के चुनावों की तैयारी शुरू की है।
पटना। राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने के अपने रुख में बदलाव की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि 'बिहार की बेटी' मीरा कुमार को हारने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जदयू ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद फैसला किया और शीर्ष पद के लिए चुनाव टकराव का विषय नहीं बनना चाहिए।
नीतीश ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा स्वंतत्र निर्णय लिये हैं जिनमें राजग में रहते हुए संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे प्रणब मुखर्जी का समर्थन करना शामिल है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर कोई संशय नहीं है। हमारे मन में 'बिहार की बेटी' के लिए बहुत सम्मान है। विपक्ष के उम्मीदवार के लिए 'बिहार की बेटी' का चुनाव किया गया है, लेकिन वह हार जाएंगी।' नीतीश ने कांग्रेस के लिए कहा, 'आपके पास दो बार अवसर आया था। लेकिन तब आपने बिहार की बेटी को क्यों नहीं चुना, जब वह जीत जातीं। मुझे लगता है कि उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने हारने वाली रणनीति के साथ 2019 के आम चुनाव की तैयारी शुरू की है। उन्होंने कहा, '2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बननी चाहिए। यह 2019 में जीत के लिए नहीं है।' नीतीश ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पहले सत्तारुढ़ दल ने कोविंद के नाम का ऐलान किया और हमें उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। इसलिए हमने उनका समर्थन किया।'
अन्य न्यूज़