लोकसभा में सोमवार को पेश किया जायेगा NMC विधेयक: हर्षवर्धन

nmc-bill-to-be-introduced-in-lok-sabha-on-monday-says-vardhan
[email protected] । Jul 20 2019 7:49PM

हर्षवर्धन ने कहा कि मैं अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि परसों (22 जुलाई को) मैं राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक पेश करूंगा, जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा।

हैदराबाद। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक लोकसभा में 22 जुलाई को पेश किया जायेगा जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का स्थान लेगा। इसका उद्देश्य देश में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की शुरुआत करना है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दी। मंत्री ने कहा कि विधेयक शुक्रवार को संसद में पेश किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे पेश नहीं किया जा सका। हर्षवर्धन ने कहा कि मैं अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि परसों (22 जुलाई को) मैं राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक पेश करूंगा, जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा।

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद सत्यपाल सिंह फिर बोले, ''हम बंदरों की नहीं ऋषियों की संतानें हैं''

उन्होंने यहां काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (सीएसआईआर)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि इस वक्त जैसा कि आप जानते हैं कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह पहले ही बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने ले लिया है। हर्षवर्धन ने उम्मीद जतायी कि विधेयक पारित हो जाएगा और कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गयी है... मैं सोच रहा था कि इसे शुक्रवार को पेश किया जाए लेकिन कुछ तकनीकी औपचारिकताओं के कारण अब इस विधेयक को सोमवार सुबह संसद में पेश किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़