साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई नहीं होना देश के शहीदों का अपमान: कांग्रेस
‘‘अमित शाह ने हेमंत करकरे की शहादत को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान को उचित ठहाराया है। काश अमित शाह हेमंत करकरे की बेटी के दर्द को पढ़ पाते जो उन्होंने एक हिंदी दैनिक को दिए साक्षात्कार में बयां किया है।’’
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे के बारे में भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के आपत्तिजनक बयान पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना तथा अमित शाह का इसे ‘उचित ठहराना’ देश के लिए जान देने वाले हर जवान का अपमान है।
इसे भी पढ़ें: हेमंत करकरे के खिलाफ प्रज्ञा ठाकुर के बयान से खराब हुई PM की छवि: शिवसेना
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमित शाह ने हेमंत करकरे की शहादत को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान को उचित ठहाराया है। काश अमित शाह हेमंत करकरे की बेटी के दर्द को पढ़ पाते जो उन्होंने एक हिंदी दैनिक को दिए साक्षात्कार में बयां किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘काश अमित शाह और भाजपा यह समझ पाते है कि हेमंत करकरे जैसे लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया जिस वजह से अमजल कसाब को जिंदा पकड़ा जा सका और बाद में कानून के मुताबिक उसे फांसी दी गई।’’
इसे भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से टिकट देकर भाजपा कर रही है सांप्रदायिक विभाजन: कमलनाथ
भाजपा शासन में दलित होना मानो अभिशाप हो गया है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 24, 2019
दलितों पर हो रही प्रताड़ना से पीड़ित और व्यथित होकर जिन जिन सांसदों ने मोदी जी को पत्र लिखा , मोदी जी ने उन्हें ही प्रताड़ित किया।
चाहे वो सावित्री बाई फुले हो,चाहे अशोक कुमार दोहरे हो,या माननीय उदित राज जी। pic.twitter.com/Jzhgyd7NAB
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘काश अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने हेमंत करकरे के पूरे परिवार को सफाया करने और उनको देशद्रोही घोषित करने की बात करने वाली प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की होती। मुझे लगता है कि यह देश के हर सैनिक का अपमान जिन्होंने भारत मां के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।’’
अन्य न्यूज़