कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ मेघालय ! एकमात्र संक्रमित महिला हुई ठीक

COVID-19

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित इकलौती मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया है। अब वह संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं।

शिलांग। मेघालय में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु किए गए प्रयासों के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एकमात्र रोगी संक्रमण से उबर चुकी हैं। महिला के 13 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में 5,242 बीमार, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 हजार के पार 

संगमा ने ट्वीट किया कि कोविड-19 से संक्रमित इकलौती मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया है। अब वह संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं। मेघालय में कोविड-19 के कुल 13 मामले सामने आए थे, जिसमें से पिछले महीने एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने महामारी से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़