उमर, महबूबा पर PSA लगाने का कोई आधार नहीं: प्रियंका

no-basis-for-imposing-psa-on-omar-mehbooba-priyanka
[email protected] । Feb 10 2020 6:05PM

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को पीएसए के तहत आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं है। उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं है तथा इनको रिहा किया जाना चाहिए। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को पीएसए के तहत आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं है। उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: आरक्षण पर SC के फैसले को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, राजनाथ बोले- यह संवेदनशील मामला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के बावजूद लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना भी गुनाह हो गया है। वह भी पीएसए के तहत। ये अपराध तो सभी पार्टियां, नेता और चुनाव आयुक्त करते आए हैं।’’उन्होंने सवाल किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय और चुनाव आयोग कहां हैं? मोदी है तो मुमकिन है?’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़