मुंबई में बस सेवाएं बंद होने से परेशान यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा, ट्रेनें रोकने की कोशिश की

Mumbai Local

जीआरपी अधिकारी के अनुसार नाराज बस यात्री पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा स्टेशन पर पटरियों पर कूद गए और सुबह करीब आठ बजे ट्रेनें रोकने की कोशिश की।

मुम्बई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि राज्य परिवहन की बस सेवाएं बंद होने से परेशान यात्रियों ने मुम्बई के उपनगरीय नेटवर्क पर नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया और लोकल ट्रेनों की आवाजाही बाधित करने की भी कोशिश की। कार्यालय जाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन कॉर्पोरेशन (एमएसआरटीसी) ने मुम्बई में सुबह से ही बस सेवाएं बंद कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से कई निजी कम्पनियों के कर्मचारी सड़कों पर फंस गए। वे लोकल ट्रेन में भी नहीं जा सकते क्योंकि वे आवश्यक सेवाओं की श्रेणी वाले कर्मियों में नहीं आते। रेलवे ने पिछले महीने आवश्यक सेवाओं के कर्मियों के लिए मुम्बई में उपनगर ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी थीं। कोविड-19 के कारण मुम्बई में लोकल ट्रेन मार्च से बंद थी। 

इसे भी पढ़ें: BMC ने कहा- मुंबई में कोविड-19 संबंधी स्थिति नियंत्रण में, रोजाना 1,500 से कम नए मामले सामने आ रहे 

जीआरपी अधिकारी के अनुसार नाराज बस यात्री पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा स्टेशन पर पटरियों पर कूद गए और सुबह करीब आठ बजे ट्रेनें रोकने की कोशिश की। उन्हें कुछ समय बाद पटरी से हटा दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्होंने बस सेवा बंद होने के खिलाफ पहले रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और फिर स्टेशन परिसर में दाखिल हो गए और ट्रेनें रोकने की कोशिश की।’’ उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई और अतिरिक्त बल तैनात कर ट्रेन सेवाएं बहाल की गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़