कोई भी गठबंधन उतार-चढ़ाव के बिना नहीं चलता: राम माधव
भाजपा ने साथ ही कहा कि अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों के काम में बाधा उत्पन्न करने वालों के लिए उदार रुख अपनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
जम्मू। भाजपा के महासचिव राम माधव ने आज कहा कि कोई भी गठबंधन आसान नहीं होता और उसमें उतार - चढ़ाव अवश्यंभावी है। हालांकि उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी और सहयोगी पीडीपी जम्मू-कश्मीर के लोगों से किये गए वादों को पूरा करने में सफल रहेंगे। भाजपा ने साथ ही कहा कि अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों के काम में बाधा उत्पन्न करने वालों के लिए उदार रुख अपनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
माधव से यहां कुछ पत्रकारों ने सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दलों भाजपा और पीडीपी के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर मतभेद से जुड़ी खबरों के बारे में सवाल किया। भाजपा नेता ने इसके जवाब में कहा, ‘‘मैं पिछले तीन वर्ष से सुन रहा हूं कि दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोई भी गठबंधन आसान नहीं होता। हमारा गठबंधन है और हम राज्य के मुद्दों के समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव चलता रहा है लेकिन हमारी पार्टी और नेता ऐसे मामलों से निपटने में सक्षम हैं और हम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि साझा न्यूनतम कार्यक्रम या सरकार के एजेंडा के तहत जो भी वादे किये गए थे , उन्हें पूरा करने में हम सफल रहेंगे।’’ जम्मू - कश्मीर में आज आठ नये मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। माधव से जब पीडीपी नेता मोहम्मद खलील बंड के भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की मांग संबंधी बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘ मुख्यमंत्री भी तो यही कह रही हैं।’’
अन्य न्यूज़