त्रिपुरा में सबके पास वैध दस्तावेज, नागरिक पंजी की कोई मांग नहीं: CM

No demand for citizens register in Tripura, says CM Biplab Deb
[email protected] । Jul 31 2018 5:53PM

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि राज्य में सभी के पास वैध दस्तावेज हैं और असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी की तर्ज पर राज्य में नागरिक पंजी की कोई मांग नहीं है।

नागपुर। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि राज्य में सभी के पास वैध दस्तावेज हैं और असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी की तर्ज पर राज्य में नागरिक पंजी की कोई मांग नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी भरोसा व्यक्त किया कि असम में उनके समकक्ष कल एनआरसी के अंतिम मसौदे के जारी होने के बाद बनी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं।

असमिया होने की पहचान के तौर पर देखे जा रहे इस ऐतिहासिक दस्तावेज में करीब 40.7 लाख लोगों के नाम नहीं हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिये आज नागपुर आए देब ने कहा कि त्रिपुरा में एनआरसी की कोई मांग नहीं है।

भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘त्रिपुरा में सबकुछ व्यवस्थित है और सभी के पास वैध दस्तावेज हैं। इसलिये हमारे लिये यह मुद्दा नहीं है।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि यह असम में संवेदनशील मुद्दा भी है और वहां के मुख्यमंत्री स्थिति को संभालने में सक्षम हैं।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़