ब्लू व्हेल गेम खुदकुशी मामलों में जांच समिति को नहीं मिले साक्ष्य: सरकार

no-evidence-of-any-death-due-to-blue-whale-challenge-game
[email protected] । Aug 1 2018 7:01PM

सरकार ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम की वजह से बच्चों की कथित खुदकुशी के मामलों की जांच के लिए गठित समिति को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

नयी दिल्ली। सरकार ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम की वजह से बच्चों की कथित खुदकुशी के मामलों की जांच के लिए गठित समिति को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे स्थापित हो सके कि घटना की वजह यह ऑनलाइन गेम था। लोकसभा में अनूप मिश्रा और किरण खेर के प्रश्नों के लिखित उत्तर में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एस.एस. अहलूवालिया ने कहा, ‘ब्लू व्हेल गेम के कारण खुदकुशी/खुदकुशी की कोशिश के बारे में मीडिया में खबरें आई थीं। गृह मंत्रालय ने ऐसे मामलों की जांच के लिए समिति का गठन किया था।’

उन्होंने कहा, ‘समिति को ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला जिससे यह स्थापित होता हो कि ये घटनाएं ब्लू व्हेल गेम की वजह से हुईं।’ मंत्री ने कहा कि सरकार ने इंटरनेट और डिजिटल प्रौद्योगिकी के सुरक्षित उपयोग के संदर्भ में सभी सीबीएसई स्कूलों को दिशानिर्देश जारी किए गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़