सेक्युलर मोर्चा के समर्थन के बिना नहीं बनेगी 2019 में किसी की सरकार: शिवपाल

no-government-will-be-formed-in-2019-without-the-support-of-secular-morcha-says-shivpal

समाजवादी पार्टी से अलग-थलग पड़े कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद सियासी घमासान मचा हुआ है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग-थलग पड़े कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। शिवपाल ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से पूछ कर किया गया है। 

इसी दौरान शिवपाल ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि बिना समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के समर्थन के किसी की भी सरकार बनना मुश्किल है। बता दें कि शिवपाल बुधवार को इटावा में नेशनल हाईवे पर बने हुए एक रेस्टोरेंट के उद्धाटन समारोह में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। 

शिवपाल ने इसी दौरान कहा कि नेताजी उनके लिए सबकुछ है और भला, बिना उनसे पूछे किसी मोर्चा का गठन कैसे कर सकता हूं। काफी इंतजार के बाद समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया गया है, ताकि पार्टी से उपेक्षित लोगों को सम्मान दिया जा सके। 

उन्होंने आगे कहा कि 2019 में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के सहयोग के बिना किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। वहीं, 2022 में तो उत्तर प्रदेश में सेक्युलर मोर्चा की ही सरकार बनेगी। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ शिवपाल की खटपट अब सामने आने लगी है। बीते दिनों तो शिवपाल ने यह तक कह दिया था कि पिछले डेढ़ साल से मैं सड़क पर हूं, क्योंकि पार्टी ने मुझे कोई भी जिम्मेदारीभरा कार्य या पद नहीं दिया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़