नीस हमले में कोई भारतीय प्रभावित नहीं: विदेश मंत्रालय

[email protected] । Jul 15 2016 10:49AM

फ्रांस के नीस रिजॉर्ट में हुए आतंकी ‘‘हमले’’ में किसी भी भारतीय के प्रभावित होने की खबर नहीं है। नीस में भीड़ में एक विशाल ट्रक के घुसने से कम से कम 80 लोगों की जान चली गई।

फ्रांस के नीस रिजॉर्ट में हुए आतंकी ‘‘हमले’’ में किसी भी भारतीय के प्रभावित होने की खबर नहीं है। नीस में बासटील दिवस के आयोजनों के दौरान भीड़ में एक विशाल ट्रक के घुसने से कम से कम 80 लोगों की जान चली गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज ट्वीट किया ‘‘पेरिस में हमारे राजदूत नीस में भारतीय समुदाय से संपर्क बनाए हुए हैं। अब तक किसी भी भारतीय के प्रभावित होने की खबर नहीं है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पेरिस में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है जो 33-1-40507070 है। नीस में गुरुवार रात बासटील दिवस के आयोजन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। देर रात को एक विशाल ट्रक भीड़ में घुस गया जिससे कम से कम 80 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भीड़ को कुचलते हुए करीब दो किमी आगे जा चुके ट्रक चालक को गोली मार दी गई। घटना स्थल पर शवों का ढेर लगा था और घबराहट में सैकड़ों लोग बदहवास हो कर भागने लगे। आठ माह पहले ही इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पेरिस में नाइटक्लब में हमला कर 130 लोगों को मार डाला था। इस हमले के बाद दुनिया के शीर्ष पर्यटन गंतव्यों में से एक पेरिस में पर्यटन को गहरा झटका लगा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़