Bangladesh Crisis| भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की नौबत नहीं, S Jaishankar ने सर्वदलीय बैठक में दी जानकारी

s jaishankar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 6 2024 11:08AM

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। हसीना लंदन जाने की अपनी योजना के तहत सोमवार रात भारत पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी।

केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बैठक सुबह करीब 10 बजे संसद भवन में हुई है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्रीय मंत्रियों समेत विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा की है। 

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। हसीना लंदन जाने की अपनी योजना के तहत सोमवार रात भारत पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी।

 इस बैठक में एस जयशंकर ने जानकारी दी कि बांग्लादेश में स्थिति ऐसी नहीं है कि भारतीयों को एयरलिफ्ट करना पड़े। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में कुल 12 से 13 हजार भारतीय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़