अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर का निर्माण कोई नहीं रोक सकता: केशव मौर्य

no-one-can-stop-constructing-ram-ram-temple-in-ayodhya-keshav-maurya
[email protected] । Nov 4 2018 4:16PM

राम मंदिर निर्माण के लिये अध्‍यादेश लाने की मांग कर रहे साधु-संतों के बारे में उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वह उनकी भावनाओं का आदर करते हैं। रामलला के जन्‍म स्‍थान पर उनके भव्‍य मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता।

लखीमपुर खीरी (उप्र)। उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि भाजपा हमेशा से ही अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की पक्षधर रही है और आगे भी रहेगी। मौर्य ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चूंकि राम मंदिर का मामला उच्‍चतम न्‍यायालय में विचाराधीन है, लिहाजा वह इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं करेंगे। वह बस इतना कह सकते हैं कि जब भी समय आएगा, अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

राम मंदिर निर्माण के लिये अध्‍यादेश लाने की मांग कर रहे साधु-संतों के बारे में उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वह उनकी भावनाओं का आदर करते हैं। रामलला के जन्‍म स्‍थान पर उनके भव्‍य मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता। वह इतना विश्‍वास जरूर दिला सकते हैं कि रामलला की जन्‍मस्‍थली पर बाबर के नाम की एक भी ईंट नहीं लगने दी जाएगी। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्‍होंने कहा कि जनेऊ पहनकर हिन्‍दू समाज को छलने वाले लोगों की असलियत को लोग समझ चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़