अम्बेडकर का सर्वाधिक सम्मान हमारी सरकार ने कियाः मोदी

No Other Govt Honoured Ambedkar as we Did, Says PM Modi Amid Dalit Unrest
[email protected] । Apr 4 2018 3:47PM

भीमराव अम्बेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने को लेकर राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दलितों के मसीहा का जितना सम्मान हमारी सरकार ने किया, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया।

भीमराव अम्बेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने को लेकर राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि दलितों के मसीहा का जितना सम्मान हमारी सरकार ने किया, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अम्बेडकर की याद में शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा कर उन्हें उनका यथोचित स्थान दिया है।

मोदी ने कहा कि 26, अलीपुर रोड हाउस को अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को राष्ट्र को समिर्पत किया जाएगा जहां दलित मसीहा का निधन हुआ था। वह सांसदों के आवास से संबंधित वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी भवन के उद्घाटन अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

यह उल्लेख करते हुए कि राजनीतिक लाभ के लिए हर किसी ने अम्बेडकर के नाम का इस्तेमाल किया, मोदी ने कहा कि यह उनकी सरकार है जिसने अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र को पूरा किया जिसका विचार तब शुरू हुआ था जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार वर्षों तक इससे पीछे हटती रही।

प्रधानमंत्री की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून का दुरुपयोग रोकने के लिए सुरक्षा मानक तय किए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने सोमवार को देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़