कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से परहेज नहीं: भाजपा

no-refrain-from-bringing-a-no-confidence-motion-against-the-kumaraswamy-government-bjp
[email protected] । Feb 4 2019 9:43AM

विपक्ष में होने के नाते हम उन्हें ठीक करने की कोशिश करेंगे लेकिन जब हम उनकी गतिविधियों को देखते हैं और उनके विधायकों में नाराजगी देखते हैं तो हम महसूस करते हैं कि प्रशासनिक तंत्र चरमरा गया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में बजट सत्र से पहले भाजपा ने रविवार को कहा कि उन्हें एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से परहेज नहीं है। केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि मौजूदा स्थिति से गुजरते हुए भाजपा के लिए यह लाजिमी है कि वह लोगों की इच्छाओं को देखते हुए राजनीतिक कदम उठाए। 

गौड़ा ने कहा, ‘‘ लोक समर्थित पार्टी होने के नाते भाजपा को सही समय पर सही फैसला लेना होगा। हम स्थिति से भागेंगे नहीं। अगर जरूरत पड़ी तो हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे।' वह बेंगुलुरु नॉर्थ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों के संबंध में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वह इसी क्षेत्र से सांसद हैं।  

यह भी पढ़ें: योगी का हेलीकॉप्टर रोकने वाली ममता अपनी हार नहीं रोक पाएंगी: भाजपा

गौड़ा ने कहा, ‘‘ हम सत्ता के पीछे नहीं है। विपक्ष में होने के नाते हम उन्हें ठीक करने की कोशिश करेंगे लेकिन जब हम उनकी गतिविधियों को देखते हैं और उनके विधायकों में नाराजगी देखते हैं तो हम महसूस करते हैं कि प्रशासनिक तंत्र चरमरा गया है।' उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक कुमारस्वामी को अपना समर्थन नहीं देते हैं तो भाजपा राज्य में सरकार बनाने को तैयार है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़