कोई धर्म एक दूसरे से बड़ा नहीं, सृष्टिकर्ता एक है: फारूक अब्दुल्ला

no-religion-bigger-than-each-other-the-creator-is-one-farooq-abdullah
[email protected] । Dec 21 2018 6:51PM

उन्होंने कहा, ‘‘क्या हम ऐसा भारत बना पाए जहां हम खुशहाली से साथ रह सकते हैं? नहीं। हमने ऐसे भारत का निर्माण किया जहां डर और नफरत है। एक दूसरे से लगाव रखिए और एक दूसरे का दर्द समझिए।’’

 कोलकाता। देश में मौजूद ‘‘डर और घृणा’’ के माहौल पर चिंता प्रकट करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कोई एक धर्म दूसरे से बड़ा नहीं है। यहां एक कार्यक्रम में बोलते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों को ऐसा देश बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए जहां सब धर्मों का समान आदर हो। 

‘मानवता, शक्ति और अध्यात्मिकता का विश्व संगम’ के 11 वें संस्करण में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कोई भी धर्म दूसरे से बड़ा नहीं है। जब मैं आपकी आंखों में झांकता हूं, मैं अपने ईश्वर को देखता हूं, जब आप मेरी आंखों में झांकते हैं, आप अपने ईश्वर को देखते हैं। इसलिए कोई भेद नहीं है। सृष्टिकर्ता एक हैं।’’ नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने लोगों से दूसरे समुदाय के लोगों को समझने और उनका आदर करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें: जेपीसी जांच के बाद ही संसद में राफेल मुद्दे पर चर्चा करेगी कांग्रेस: जयपाल रेड्डी

उन्होंने कहा, ‘‘क्या हम ऐसा भारत बना पाए जहां हम खुशहाली से साथ रह सकते हैं? नहीं। हमने ऐसे भारत का निर्माण किया जहां डर और नफरत है। एक दूसरे से लगाव रखिए और एक दूसरे का दर्द समझिए।’’ उन्होंने कहा कि अस्पताल में खून चढ़ाने के दौरान धर्म को कोई नहीं देखता। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबकी रगों में एक ही खून बहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़