मध्य प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू के अलावा अब कोई पाबंदी नहीं : मुख्यमंत्री चौहान

Shivraj cabinet
सुयश भट्ट । Dec 28 2021 6:24PM

सीएम ने कहा कि राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि साथ ही आर्थिक गतिविधियाँ और अन्य सभी कार्यक्रम कोविड -19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए चलते रहेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड -19 की तीसरी लहर की संभावना के बीच रात के कर्फ्यू को छोड़कर राज्य में किसी और प्रतिबंध से इनकार किया।

अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को राज्य सचिवालय में आयोजित कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम के निर्देश है कि कोई और प्रतिबंध नहीं लागू रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का कांग्रेस प्रवक्ता ने किया शुद्धिकरण, लगाए सिंधिया के खिलाफ नारे 

सीएम ने कहा कि राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि साथ ही आर्थिक गतिविधियाँ और अन्य सभी कार्यक्रम कोविड -19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए चलते रहेंगे।

सीएम ने कहा कि अनावश्यक भीड़ से बचने के प्रयास किए जाएं। 15 से 18 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए CoWin App/CoWin पोर्टल पर 1 जनवरी, 2022 से पंजीकरण शुरू होगा। टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा। इस आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सिन दिया जाएगा। बुजुर्गों के लिए टीकाकरण प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़