आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं, भयभीत होने की जरूरत नहीं: शाह

amit-shah

अमित शाह ने कहा, ‘‘ मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश में बंद के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी।’’ गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर आने वाली स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को मंगलवार को आश्वस्त किया कि मध्य रात्रि से शुरू हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई किल्लत नहीं होगी। कई ट्वीट कर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भयभीत नहीं हों क्योंकि पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

शाह ने कहा, ‘‘ मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश में बंद के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी।’’ गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर आने वाली स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय कर रहे हैं। शाह का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के कुछ समय बाद आया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों की राष्ट्रव्यापी बंदी की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़