‘जनमत संग्रह 2020’ में रुचि लेने वाला पंजाब में कोई नहीं है: अमरिंदर

no-takers-for-referendum-2020-in-punjab-says-amarinder-singh
[email protected] । Aug 11 2018 10:15AM

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में ‘जनमत संग्रह 2020’ में रुचि लेने वाला कोई नहीं है जो ब्रिटेन स्थित एक संगठन का अभियान है।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में ‘जनमत संग्रह 2020’ में रुचि लेने वाला कोई नहीं है जो ब्रिटेन स्थित एक संगठन का अभियान है। सिंह ने लंदन में रविवार को ‘सिख फॉर जस्टिस’ की प्रस्तावित रैली को आईएसआई समर्थित कुछ मुट्ठीभर सिखों का एक प्रयास बताया जो विभाजनकारी आवाज उठाकर पंजाब और भारत में दिक्कत उत्पन्न करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे तत्वों और उनकी रैली को लेकर चिंता नहीं है। अमरिंदर ने संवाददाताओं से कहा कि वह किसी को भी पंजाब में दिक्कत उत्पन्न नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा, ‘यदि ये तत्व यह सोचते हैं कि वे यहां आएंगे और मेरे देश और मेरे राज्य की शांति भंग कर सकते हैं तो वे गलत हैं।’ उन्होंने राज्य की पुलिस से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के किसी भी प्रयास से कड़ाई से निपटने को कहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़