भाजपा के साथ गठबंधन की कोई बातचीत नहीं हो रही: इनेलो

no-talks-for-alliance-with-bjp-inld-haryana-chief

इनेलो के हरियाणा प्रमुख अशोक अरोड़ा ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है।

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोक दल ने मंगलवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के वास्ते सत्तारूढ़ भाजपा के साथ बातचीत नहीं कर रही है। इसके साथ ही उसने पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद पैदा हुई अटकलों को विराम लगा दिया।

इसे भी पढ़ें: बसपा ने INLD से रिश्ता तोड़ा, सैनी की एलएसपी से नाता जोड़ा

 इनेलो के हरियाणा प्रमुख अशोक अरोड़ा ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है। अरोड़ा ने कहा, ‘‘भाजपा ने पहले ही अपने आठ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और जल्द ही हम अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे।’’ चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में सुबह के नाश्ते पर खट्टर से मुलाकात की थी जहां अरोड़ा भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़