JDS-कांग्रेस के बीच सुलह, कुमारस्वामी बोले- सरकार को कोई खतरा नहीं

no-threat-to-jds-congress-government-in-karnataka-says-hd-kumaraswamy
[email protected] । Feb 4 2019 7:05PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि जदएस-कांग्रेस मंत्रिमंडल न केवल लोकसभा चुनाव से पहले बल्कि उसके बाद भी बरकरार रहेगा और अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करे।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आठ महीने पुरानी अपनी सरकार को कोई खतरा होने से सोमवार को इनकार किया और साथ ही इन अटकलों को भी खारिज किया कि असंतुष्ट कांग्रेस विधायक आगामी बजट सत्र के दौरान सत्र से दूर रहकर मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि वह कांग्रेस विधायकों के साथ नियमित सम्पर्क में हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जदएस..कांग्रेस मंत्रिमंडल न केवल लोकसभा चुनाव से पहले बल्कि उसके बाद भी बरकरार रहेगा और अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगा।

उनकी टिप्पणी इन खबरों के बीच आयी है कि असंतुष्ट कांग्रेस विधायक छह फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से दूर रह सकते हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी के विधायकों को 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के भ्रम में है। उन्होंने कोप्पल में संवाददाताओं से कहा कि यदि वह 100 करोड़ रुपये की पेशकश भी करे तब भी कांग्रेस का कोई विधायक नहीं टूटेगा। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है और वह तनावमुक्त हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ जम नहीं रहा JDS का गठबंधन, कुमारस्वामी ने दी इस्तीफे की धमकी

उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ वर्ग यह कहते हुए अस्थिरता का अनुमान लगा रहे हैं कि असंतुष्ट विधायक सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे..वे (कांग्रेस विधायक) मेरे साथ नियमित रूप से सम्पर्क में हैं। मुझे नहीं पता कि वे कांग्रेस के सम्पर्क में हैं या नहीं। मैंने उनसे आज भी बात की। वे सत्र में आएंगे...कोई समस्या नहीं है। जदएस नेता ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए जो भी करने की जरूरत है करेंगे कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे। उन्होंने भाजपा के इन दावों को खारिज करने का प्रयास किया कि हो सकता है कि उनकी सरकार राज्य का बजट भी पेश न कर पाये। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के भीतर ही कई ऐसे लोग हैं जो उनकी सरकार को कोई खतरा होने की स्थिति में उनकी रक्षा करेंगे।

कुमारस्वामी ने हाल में चेतावनी दी थी कि यदि कांग्रेस नेताओं ने उन पर निशाना जारी रखा तो वह अपना पद छोड़ देंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस विधायक उनके साथ खुश हैं। उन्होंने कहा कि (अस्थिरता के बारे में) अवास्तविक खबरें फैलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘सरकार लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी बनी रहेगी। मेरी सरकार स्थिर है। वह बाकी चार वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’ कुमारस्वामी ने कहा कि सिद्धरमैया ने स्वयं स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-JD(S) गठबंधन में भ्रम के लिए जिम्मेदार नहीं है भाजपा

कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के जटिल मुद्दे पर कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष (उनके पिता एवं जदएस प्रमुख एच डी देवेगौड़ा) उसे देखेंगे। उन्होंने एक सवाल पर राज्य में शराब बंदी लागू करने से भी इनकार किया और संसाधन जुटाने में सामने आ रही दिक्कतों का उल्लेख किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़