84 के दंगों में कांग्रेस की भूमिका पर किसी को संदेह नहीं था: अमित शाह

nobody-was-in-doubt-about-the-role-of-congress-in-the-84-riots-amit-shah
[email protected] । Dec 17 2018 8:51PM

शाह ने ट्वीट कर आरोप लगाए कि 1984 के दंगा पीड़ितों ने न्याय की उम्मीद खो दी थी क्योंकि जिन लोगों ने अपराध किए उन्हें कांग्रेस नेतृत्व का राजनीतिक संरक्षण हासिल था।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने पर सोमवार को कहा कि दंगों में कांग्रेस की भूमिका पर किसी को संदेह नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ नारे लगाए’’ और ‘‘लोगों की नृशंस हत्याएं’’ कीं। शाह ने ट्वीट कर आरोप लगाए कि 1984 के दंगा पीड़ितों ने न्याय की उम्मीद खो दी थी क्योंकि जिन लोगों ने अपराध किए उन्हें कांग्रेस नेतृत्व का राजनीतिक संरक्षण हासिल था। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने से एक बार फिर साबित हुआ है कि 1984 के अपराधी नहीं बच पाएंगे। शाह ने कहा, ‘‘1984 के सिख विरोधी दंगे में कांग्रेस की भूमिका पर किसी को संदेह नहीं था। उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ नारे लगाए, महिलाओं से बलात्कार किया और पुरुषों की नृशंस हत्याएं कीं।’’ 

 

यह भी पढ़ें: 1984 सिख विरोधी दंगे: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, ताउम्र कैद की सजा

भाजपा प्रमुख ने 2015 में एसआईटी का गठन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया जिसने तीन दशक से लंबित 1984 दंगों के कई मामलों की फिर से जांच की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अदालत का आभारी हूं जिसने फैसला दिया और दुखी परिवारों को राहत दी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़