नोएडा : कैंटर ने मारी कार में टक्कर, सवारियां घायल

road accident
ANI

शिकायत के अनुसार, एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक कैंटर के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे लोग घायल हो गए।

नोएडा जिले के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक कैंटर चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार लोग घायल हो गए।

थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार की रात को हुई। उन्होंने बताया कि बीती रात को नगीना नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी वैगनआर कार से सेक्टर 125 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले लोगों को बिठाकर उन्हें कार्यालय छोड़ने जा रहे थे।

शिकायत के अनुसार, एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक कैंटर के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी के अनुसार, घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़