नोएडा की फैक्ट्री में आग से छह की मौत, जांच के आदेश
नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना उस समय हुई जब 15 कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर थे।
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना बुधवार दोपहर उस समय हुई जब 15 कर्मचारी एक्सल ग्रीनटेक की फैक्ट्री के भीतर थे। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे का समय लगा, जिसके बाद मौक से छह शव बरामद किए गए। जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह और नोएडा प्राधिकारियों ने मामले में अलग-अलग जांच के आदेश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने कहा, ‘‘एडीएम कुमार विनीत मामले में मजिस्ट्रेटी जांच करेंगे।’’ नोएडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘‘मैंने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।’’ दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इकाई के मुख्य द्वार पर बायोमेट्रिक लॉक लगा था जिससे अंदर फंसे कर्मी बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद दरवाजा अपने आप बंद हो गया था।
अभी तक तीन मतृकों की पहचान विपणन प्रबंधक इंद्रभान चौधरी, अकॉंउटेंट विवेक कोचर और एचआर प्रबंधक जसमीत कौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी शवों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। कंपनी छह माह पहले ही गाजियाबाद से यहां अपनी नई इमारत में स्थानांतरित हुई थी। हादसे में जीवित बचे लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में लगे अग्निशमन उपकरण काम नहीं कर रहे थे। ऐसी आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
अन्य न्यूज़