Noida : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

encounter
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस बृहस्पतिवार रात एसई सिटी गोल चक्कर पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश जख्मी हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस बृहस्पतिवार रात एसई सिटी गोल चक्कर पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाए तेज गति से भागने लगे। कठेरिया ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और मॉर्फेस सोसाइटी के पास उनकी स्कूटी फिसल कर गिर गई।

उन्होंने बताया कि स्कूटी पर बैठे दो बदमाश मौके से भाग गए, जबकि एक बदमाश वहीं पर गिर गया और उसने अपने पास रखे अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी।

कठेरिया ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई औरपुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश पवन के दोनों पैरों में लगी जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया इसके दो साथी निशु उर्फ करण तथा शादाब उर्फ सद्दाम मौके से भाग गए हैं।

कठेरिया ने बताया कि उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ पूर्व में लूटपाट ,हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, चोरी, गैंगस्टर कानून समेत कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़