पहलवान सुशील कुमार पर गिरी गाज, उत्तर रेलवे ने नौकरी से किया निलंबित

Sushil Kumar
अंकित सिंह । May 25 2021 2:30PM

ओलंपिक खेलों में दो बार पदक विजेता रहे सुशील कुमार से दिल्ली पुलिस ने लगभग चार घंटे पूछताछ की। कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी।

पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सागर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार को उत्तर रेलवे ने उसकी नौकरी से निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि सुशील कुमार के सस्पेंशन की तैयारी उसके गिरफ्तारी के बाद से ही शुरू हो गई थी। उत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि सुशील कुमार को नौकरी से फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। सुशील कुमार पर यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद किया गया है।

इससे पहले ओलंपिक खेलों में दो बार पदक विजेता रहे सुशील कुमार से दिल्ली पुलिस ने लगभग चार घंटे पूछताछ की। कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी। कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि वे कई कोणों से मामले की छानबीन कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, “हम कुमार से घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रहे हैं जिससे अपराध हुआ और वारदात के बाद वह कहां था।” उन्होंने कहा, “उससे साथियों और दोस्तों के बारे में भी पूछताछ की गई जिन्होंने उसे छिपने में मदद की। अपराध के दृश्य को पुनः निर्मित करने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया जाएगा।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़