सिर्फ मुस्लिम नहीं, कमजोर वर्ग से हर कोई परेशानी महसूस करता है: सरेशवाला
सरेशवाला ने कहा, ‘‘पहले, मैं सोचता था कि इस देश में केवल मुस्लिम परेशान हैं लेकिन अब मुझे पता है कि कमजोर वर्ग से हर कोई परेशान है। ’’
गांधीनगर। मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जफर सरेशवाला ने आज कहा कि वह पहले सोचते थे कि देश में केवल मुस्लिम ‘‘ परेशान ’’ हैं लेकिन अब उन्हें लगता है कि समाज के कमजोर वर्ग से हर कोई ऐसा ही महसूस करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले कुलाधिपति ने कहा कि धार्मिक संबंधों से अलग ‘‘कमजोरों को’’ शिक्षा में तथा कारोबारी के रूप में बराबर अवसर दिये जाने चाहिए। सरेशवाला ने कहा, ‘‘पहले, मैं सोचता था कि इस देश में केवल मुस्लिम परेशान हैं लेकिन अब मुझे पता है कि कमजोर वर्ग से हर कोई परेशान है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार को सभी के लिए काम करना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों में मतभेद नहीं हो ‘‘चाहे वे अल्पसंख्यक समुदायों से ताल्लुक रखते हों या कमजोर वर्ग से।’’ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने आईआईटी गांधीनगर में ‘द इंडस इंट्रीप्रिनेयर्स’ द्वारा आयोजित एक कार्यशाला से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी को बराबर अवसर मिलने चाहिए।’’ सरेशवाला ने कहा कि मुख्य रूप से मुस्लिम छात्रों वाली कार्यशाला उन्हें अपने सपने साकार करने का मंच देगी। इन छात्रों में ज्यादातर मदरसों के हैं।
अन्य न्यूज़